चतुर्थी रात्रि तिथि को लगेगा हरिराम जी का जागरण
बालाजी मंदिर पुनरासर मार्ग पर
समाचार-गढ़, 15 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के स्थानीय बालाजी नगर कोसवाले धोरे के पास स्थित पुनरासर कच्चे मार्ग पर स्थित श्री पूनरासर बालाजी मंदिर में दिनांक 19 सितंबर को बाबा हरिराम जी महाराज का भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा तथा प्रसाद की भी व्यवस्था की जाएगी। मन्दिर कमेठी व्यवस्थापक हरि जोशी ने बताया कि बाबा हरिराम जी के जागरण में प्रदेश के अनेक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और सुपर सिंगर बीकानेर एंड पार्टी भी आएंगे और बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। जोशी ने
धार्मिक भक्तो व आम नागरिकों से जागरण में ज़्यादा से ज्यादा संख्या में आकर जागरण का लाभ लेने की बात कही है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…