समाचार-गढ़, 20 सितम्बर 2023। सामाजिक संस्था महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ का साधारण सभा का निर्वाचन अधिवेशन समिति कार्यालय में संपन्न हुआ । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने आय व्यय एवं गत वर्षो में आयोजित गतिविधियों को प्रतिवेदन रूप में सदन के समक्ष रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सेरडिया ने बताया कि संस्था ने दो वर्ष के कार्यकाल में श्रीगोपाल राठी के नेतृत्व में बहुत से जनकल्याणकारी कार्य किए। पी बी एम हॉस्पिटल में एयर कंडीशनर की व्यवस्था, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में कूलर व्यवस्था, सामुदायिक चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए गए। शिक्षकों, युवा प्रतिभाओं एवं राष्ट्र के अनुकरणीय व्यक्तित्वों को सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इसी के साथ समाज के लिए रचनात्मक कार्यो को क्रियान्वित किया जा रहा है । चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार शुभकरण पारीक ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष निर्वाचन नियमों की जानकारी देकर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की एवं संस्था के सभी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीगोपाल राठी, मंत्री सुशील सेरडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया एवं 11 सदस्यों के एकल आवेदन प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी शुभकरण पारीक ने अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ,मंत्री सुशील सेरडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल पुगलिया एवं सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, बजरंग सेवग, डॉ मदन सैनी, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, ललित बाहेती, कुम्भाराम घिंटाला, रवि प्रकाश शर्मा, संजय करवा, सुरेश भादानी, अशोक पारीक के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। चुनाव अधिकारी शुभकरण पारीक ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री गोपाल राठी ने कहा कि संस्था समाज एवं राष्ट्र हितार्थ कार्यो हेतु प्रयत्नशील है। शीघ्र ही युवाओं एवं बुजुर्गों हेतु नए रचनात्मक कार्यों को बढ़ाया जाएगा । वरिष्ठ सदस्य तुलसीराम चोरड़िया ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को जनतांत्रिक तरीके से सभी के साथ विचार विमर्श व सहयोग से संचालित किया जाना चाहिए। समिति के कोषाध्यक्ष निर्मल पुगलिया ने समिति के कार्य क्षेत्र एवं गतिविधियों के विस्तार की बात रखी । सदस्य विजयराज सेवग ने प्रजातांत्रिक व्यवस्थाओं की महत्ती उपयोगिता पर सामाजिक संस्थाओं के संदर्भ में अपने उद्गार व्यक्त किए।
संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार प्रकट किया।
सिर्फ 30 दिन रातभर भिगोकर सुबह खाली पेट पी लीजिए साबूत धनिए का पानी, चांद की तरह चमकेगा चेहरा
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024। यूं तो धनिया का उपयोग खाने में ज़ायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन धनिया के और भी कई फायदे हैं। इसका एक फायदा…