बिग्गा-तोलियासर में आज गूंजेगा भैरूं नाथ का जयकारा भरेगा मेला होगा विशाल जागरण
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 28 सितंबर 2023। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर बीकानेर जयपुर हाईवे पर स्थित श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय 14 किमी दूर बिग्गा गांव में विश्व रक्षक बाबा भैरूं नाथ तथा तोलियासर धाम पर गुरुवार और शुक्रवार को बाबा भैरूं नाथ का मेला भरेगा।दोनो ही जगह पर पैदल यात्री संघों सहित यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है। विश्व प्रसिद्ध बाबा भैरूं नाथ के तोलियासर एवं बिग्गा धाम पर आज पूरे दिन बाबा भैरूं नाथ की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी तथा चूरमे से बने रोटे का भोग लगाया जायेगा।दोनो ही धाम पर आज रात्रि विशाल जागरण आयोजित होगा। बिग्गा में मटकी नृत्य कलाकार के नाम से प्रसिद्ध गायक कलाकार राधेश्याम भाट एंड पार्टी द्वारा बाबा श्री भैरूं नाथ का यशोगान किया जाएगा। मेले के अवसर पर दोनो ही मंदिरों को विशेष रोशनी और रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है।दो दिवसीय मेले को देखते हुए काफी संख्या अस्थाई दुकानें भी सज गई है।मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला कमेटी के सदस्यों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बाबा भैरूं नाथ के दरबार मे धोक लगाने के लिए राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा,सहित दूर दराज से हजारों की तादाद में श्रद्धालु धोक लगाने के लिए यहां पहुंचते हैं।
श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होगा पैदल यात्री संघ – विश्व रक्षक बाबा भैरूं नाथ के दरबार तोलियासर तथा बिग्गा धाम पर हजारों की संख्या में पैदल यात्री भी पहुंचेंगे।श्री डूंगरगढ़ से अखंड ज्योत के साथ आज पैदल यात्री तोलियासर धाम के लिए रवाना होगे ।पैदल यात्रियों के लिए जगह जगह लगे सेवा शिवरो में सेवादारों ने भी कमर कस ली है।