भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अनन्त चतुर्दशी के दिन पूनरासर बालाजी के दर्शन कर युवाओं से किया संवाद
समाचार-गढ़, 29 सितम्बर 2023। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने जनसेवक आपके द्वार के तहत श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के गांव पूनरासर से हनुमानजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर पूनरासर गांव के युवा शक्ति से संवाद कार्यक्रम किया तथा जनसेवक आपके द्वार के तहत ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी समस्या जानी तथा आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान की जनविरोधी,किसान विरोधी कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,सरपंच प्रतिनिधि दयानंद सारण,समाजसेवी ब्रजलाल तावनियां,पार्षद जगदीश गुर्जर,महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चुरा,छगनलाल ओझा,भवानी सिंह,किशोर सिंह,श्यामसुंदर दर्जी,भगवान सिंह तंवर,गोपी मेघवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे । पूनरासर बालाजी मंदिर में प्रदीप बोथरा,बजरंग महाराज ने बालाजी का दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया तो मन्दिर प्रांगण के सामने उपस्थित ग्रामीणों में वरिष्ठ कार्यकर्ता नोरंग नाथ सिद्ध की अध्यक्षता में बुजुर्गो से आशीर्वाद और युवाओं से जन संवाद करने का मौका मिला ।इस बीच ओंकार नाथ सिद्ध,नत्थानाथ सिद्ध, जगदीश पारीक,रामप्रताप सिद्ध,लक्ष्मण नाथ सिद्ध,मनोज नाथ सिद्ध,आसूराम मेघवाल, घमंडाराम मेघवाल,मुन्नीनाथ सिद्ध,रामेश्वर नाथ टांडी,नारायण हुड्डा,गिरधारीलाल नाई,कालूराम बोथरा,देवकिशन शर्मा, बजरंग शर्मा,सुरेश नाई,भंवरलाल सांसी, मानकचंद जैन,राजू सिद्ध, रेवंत नाथ सिद्ध आदि वरिष्ठजन एवं युवा शक्ति मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…