समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को यहां की सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।परीक्षा में तहसील,जिला एवं प्रदेश स्तर पर मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को नकद पारितोषिक,शील्ड,साहित्य एवं प्रमाण पत्र से गायत्री परिवार द्वारा जिला स्तर पर आयोज्य कार्यक्रम में सम्मानित किये जायेंगे।इस दौरान शिक्षक परमेश्वर टाक, नदीम चेजारा,मनीषा दर्जी,नेहा स्वामी,पूजा सिखवाल,निशा राजपूत,श्रीमती नीतू सोनी एवं अंकिता प्रजापत ने सहयोग किया।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…