निजी स्कूलों के डेढ़ लाख विद्यार्थी संकल्प पत्र भर अभिभावकों से करेंगे मतदान की अपील
बीकानेर, 26 अक्तूबर। जिले के निजी विद्यालयों के डेढ़ लाख विद्यार्थी मतदान से जुड़े संकल्प पत्र भरेंगे और अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को पंद्रह-पंद्रह हजार संकल्प पत्र दिए गए हैं। शुक्रवार से स्कूलों में इनका वितरण शुरू होगा तथा सोमवार तक भरे हुए संकल्प पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इन संकल्प पत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान की अपील की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राजकीय विद्यालयों के डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने यह संकल्प पत्र भरे थे। इस प्रकार संकल्प पत्र के माध्यम से मतदान की अपील तीन लाख परिवारों तक पहुंच सकेगी।
विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से दो जानवरों की मौत, बड़ी दुर्घटना टली
समाचार गढ़, 23 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मैन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास लगे…