समाचार-गढ़ 2 नवम्बर 2023 श्रीडूंगरगढ। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर कस्बे सहित पूरे बीकानेर सम्भाग का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में एक ही महाविद्यालय के तीनों खिलाड़ियों द्वारा मैडल जितने का यह प्रथम मामला है। हर वर्ष इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों का दबदबा रहता है। तीनों रेंक पर मैडल जितना कस्बे सहित पूरे सम्भाग के लिए गौरव का विषय है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार व डीपी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि अंतर विश्वविद्यालय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता श्रीगंगानगर की डीएवी कॉलेज में आयोजत कि जा रही है। जिसमें महाविद्यालय की भूमिका सारस्वत पुत्री ओमप्रकाश सारस्वत 52 किलो भारवर्ग में सिल्वर, रियान खिलजी पुत्र मोहम्मद खिलजी 105 किलो भार वर्ग में सिल्वर व सुमित पुत्र भैरूदान तेजी 74 किलो भारवर्ग में सिल्वर मैडल हासिल किया है। विजेता खिलाड़ियों को प्रबंध समिति के पदाधिकारी श्याम महर्षि, रामचंद्र राठी ने बधाई दी है।
दूसरे दिन राजकीय डूंगर कॉलेज व लूणकरणसर की टीमों ने की जीत दर्ज…
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में चल रही महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता बीकानेर जॉन के दूसरे दिन राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर व राजकीय महाविद्यालय पूगल के बीच प्रथम मैच खेला गया। जिसमें राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर में जीत दर्ज की। दूसरा मैच लूणकरणसर कि भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय व नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय बीकानेर के बीच खेला गया। जिसमें लूणकरणसर की टीम ने जीत दर्ज की। डीपी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि सभी मुकाबलें 15-15 ऑवर के किये जा रहे है। यहां से फाइनल विजेता टीम पीलीबंगा में आयोजित प्रतियोगिता के लिए क्वालिफायर करेंगी।