समाचार-गढ़ 2 नवंबर 2023। विधानसभा 2023 का बिगुल बज चुका है और आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार ताराचंद सारस्वत अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पूर्व हाई स्कूल के सामने एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है और मंच पर सैकड़ो पदाधिकारी भी। इस सभा से या योग है कि नामांकन दाखिल से पहले भाजपा से नाराज चल रहे छैलू सिंह शेखवात भी इस सभा में मौजूद है। भाजपा के लिए ये अच्छा साबित होगा। वहीं कामरेड के साथ दिखने वाले रतन सिंह पूर्व सरपंच भी अब भाजपा के मंच पर दिखाई दिए हैं। अब इससे संगठन को मजबूती मिली है। मंच पर उपस्थित पदाधिकारी सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में आए हुए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र पढ़ा रहे हैं। इस सभा के बाद रैली के माध्यम से भाजपा कार्यालय मातोश्री भवन पहुंचेंगे और यहां से नामांकन दाखिल करने के लिए उपखंड कार्यालय पहुंचेंगे।
कमरें में रखे केटरिंग के सामान में लगी आग, लाखों का नुकसान
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गाबास स्थित कैटरिंग के सामान से भरे एक कमरे में शनिवार शाम को आंग लग गई। गणेश मंदिर के पास स्थित पेड़ीवाल…