समाचार-गढ़ श्री डूंगरगढ़। कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालूबास में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के 25 वें दिन बुधवार सुबह योग शिविर में योग प्रभारी योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने बताया। आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज डागा,
मदन सोनी, भवानी शंकर सिद्ध, रामवतार पारीक, दिनेश प्रजापत सभी सेवादारों का भव्य स्वागत अभिनन्दन आयोजक समिति व कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू, गिरदावर चैनाराम चौहान, जगदीश मोदी, सीताराम डागा, तोलाराम पुगलिया सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। मंच संचालन में योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने किया। मंच पर योग प्रदर्शन मे पटवारी हरिराम सारण, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मुलचंद पालीवाल, योगानंद कालवा, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की ।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…