समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर सड़क मार्ग के बीच में बने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन बीकानेर के जिलाध्यक्ष पूनमचन्द नैण ने किसानों और ग्रामीणों के साथ अपनी आवाज को बुलन्द किया है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष नैण ने भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान, रेलवे सचिव , रेल महाप्रबंधक जयपुर, रेल प्रबंधक बीकानेर मण्डल, बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ बीदासर रोड पर स्थित रेल फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की तथा जल्दी मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष नैण ने कहा कि आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ किसी भी सुरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सरकार व प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाले अन्यथा जल्द ही क्षेत्र की जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मदारी प्रशासन व सरकार की होगी।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…