समाचार गढ़। उपखण्ड के धीरदेसर चोटियान गांव में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में पदस्थापित मोमासर गाँव के पवन कुमार प्रजापत के प्रथम श्रेणी हिंदी व्याख्याता में चयन हुआ है। प्रथम श्रेणी में चयन होने पर प्रजापत के परिवार द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रजापत परिवार द्वारा विद्यालय में उपस्थित 185 विद्यार्थियों को जूते जुराब, टाई बेल्ट वितरण किया गया। इनके साथ विद्यालय को ऑफिस चेयर व म्यूजिक सिस्टम भेंट किया। कुक हेल्पर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को टिफिन वितरण किया गया। कार्यक्रम में ADEO सुनील बोडा व ओमप्रकाश गोदारा, CBEEO ओमप्रकाश प्रजापत, सेवानिवृत्त पूर्व सहायक निदेशक कैलाश जैन, आयकर विभाग के OS गिरधारी लाल सुथार, PEEO शिवनाथ सिंह धीरदेसर चोटियांन, पवन सारस्वत बाना, लक्ष्मीकांत वर्मा लिखमादेसर, प्रिंसिपल MGGS भागीरथ गोदारा, सरपंच रामचन्द्र चोटियां सुमेरा राम, तुलछाराम, धनराज पटावरी, अणुव्रत समिति मंत्री राकेश संचेती, बजरंग, बनवारी लाल, दिनेश, ओमप्रकाश, समस्त अध्यापक गण ग्रामीण जन व विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने पवन कुमार प्रजापत को बधाई व शुभकामनाएं दी तो वहीं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य किशोर सिंह ने भी सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी बच्चों व ग्रामीणों को मिठाई वितरण की गई।
राज्यपाल के बीकानेर दौरे की तैयारियां तेज, कलेक्टर-एसपी ने लिया रूट का जायजा
समाचार गढ़ बीकानेर, 25 नवम्बर 2024। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर आएंगे।राज्यपाल श्री बागड़े मंगलवार सायं 4:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 4:35 बजे…