
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पद पर कार्यरत ईओ कुंदन देथा को तुरन्त प्रभाव के साथ स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए ईओ कुंदन देथा द्वारा राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर यह अनुशासनिक कार्यवाही के अंतर्गत उन्हें निलंबित किया है। गौरतलब है कि ईओ कुंदन देथा द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना में भी कौताही बरती गई थी जिसके कारण एसडीएम द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी उस वक्त जारी करके तलब किया गया था। देथा की निलंबन काल के दौरान जयपुर उपनिदेशक कार्यालय में उपस्थिति रहेगी और ज्ञात रहे कि नियमानुसार देथा को निलंबन काल के दौरान सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ते का ही भुगतान श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।