समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों में उपस्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण की स्वीकृति देने पर क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया। जयपुर सचिवालय के मंत्रालय भवन में हुई मुलाकात में विधायक महिया ने चिकित्सा मंत्री को गुलदस्ता भेंट करते हुए आभार जताया और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान विधायक महिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र व पीएचसी खोलने, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के भवन निर्माण सहित , ट्रॉमा सेंटर व अन्य स्वास्थ्य मांगों से संबंधित प्रस्ताव चिकित्सा मंत्री मीणा को दिए। जिस पर चिकित्सा मंत्री ने स्वास्थ्य संबंधी मांगों को पूरा करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…