समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर में प्रातः 11 बजे हार्माेनल जांच की नई मशीन का उद्घाटन चिकित्सालय की प्रयोगशाला में आचार्यश्री महाश्रमण की शिष्या चरितार्थ प्रभा के मंगलपाठ के साथ हुआ। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह चिकित्सालय निरंतर जन सहयोग तथा श्रम के कारण सफलता के सोपान चढ रहा है। समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि आवश्यक उपकरणों की संस्थापना श्रृंखला में आज यहां 116 प्रकार की दुर्लभ कोटि की रक्त जांच करने वाली मैग्लूमि 800 मॉडल की केमिल्यूमाइन स्कैन सिस्टम मशीन को स्थापित किया गया है। इससे तत्काल कैंसर, थायराइड, बोन मोटाबोलिज्म, कार्डियक प्रोब्लम जैसी जांचें कुछ ही मिनट में प्राप्त की जा सकती है। स्थापित इस स्कैनर से अब रक्त परीक्षण की वे सभी जांचें की जानी संभव होगी, जिनकी अब तक सुविधा नहीं थी।
इन दिनों टी. एस. एस. में अनेक नई मशीनों की संस्थापना की जा रही है। अप्रेल माह में यहां सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित कर दी जाएगी। मशीन के उद्घाटन अवसर पर भंवरलाल पारख, ताराचंद सेठिया, लॉयन महावीर माली, डॉ चेतन स्वामी, तुलसीराम चौरड़िया, शुभकरण पारीक, राजू हीरावत आदि उपस्थित थे। प्रारम्भ में जतन पुगलिया तथा शांता पुगलिया ने पूजन करवाया। चिकित्सालय प्रबंधक सूर्यप्रकाश गांधी ने आभार प्रकट किया।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…