समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ में दिनांक 08 फरवरी 2024 को निःशुल्क मशीन द्वारा हड्डियों की कमजोरी जांच तथा पेट आंत व लिवर रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा। अस्पताल के प्रशासक सूर्यप्रकाश गाँधी ने बताया कि डॉ. मोहित बंसल, एम.एस. ऑर्थो व डॉ. आशीष स्वामी, गैस्ट्रो अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में हड्डी रोग व पेट, आंत व लिवर रोग के रोगी लाभान्वित हो सकेंगे ।
45 दिनों तक रोज सुबह पिएं एक चम्मच मेथी और चिया सीड्स का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच मेथी और चिया सीड्स का पानी पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों बीज पोषक…