समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को 5 करोड़ 1 लाख 71 हजार 35 रुपये का हिसाब मिला लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार देर रात एसआई इंद्रकुमार शर्मा जब गश्त पर निकले तो युवक सुरेश कुमार सिंधी अकेले अपने मोबाइल में कुछ जोड़ गणित कर रहा था। पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो सुरेश संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने मोबाइल दिखाने को कहा तो सुरेश हड़बड़ा गया। आरोपी मोबाइल व हिसाब-किताब छोड़ कर भाग गया। मोबाइल और हिसाब किताब देखने पर पुलिस को जानकारी मिली की सुरेश आईपीएल मैचों में सट्टे की बुक्की चला रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सुरेश की तलाश शुरू कर दी है।
अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से, जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
समाचारगढ़ बीकानेर, 23 दिसंबर 2024। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया और…