आमने सामने टकराई बाइक दो जने हुए चोटिल सिखवाल उपवन के पास हुआ हादसा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अभी थोड़ी देर पहले हाईवे पर सिखवाल उपवन के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई । आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो जने चोटिल हो गए । उसी समय सातलेरा से श्री डूंगरगढ़ आ रहे जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़ एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुंभाराम जाखड़ ने दो घायलों की सुध लेते हुए निजी वाहन को रुकवाकर दोनो घायलों को श्री डूंगरगढ़ हॉस्पिटल भेजा। जाखड़ ने बताया एक बाइक पर सवार एक युवक के पैर में चोट लगी है।