समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में आज से धार्मिक अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ ही शुरू हो गया है। इसी मोहल्ले के सरस्वती देवी जगदीश प्रसाद गुरावा परिवार द्वारा यहाँ धार्मिक आयोजन करवाया जा रहा है। गुरावा परिवार द्वारा करवाये जा रहे इस धार्मिक आयोजन में आज सुबह श्री राम मंदिर से सेवा धाम बगीची के पास स्थित नव निर्मित श्री आशीर्वाद बालाजी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकली गई। यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमें रथ पर सवार कथावाचक संतोष सागरजी महाराज, विभिन्न देवी देवताओं की झांकिया और पीले वस्त्रों में श्रद्धालु शामिल रहे। यहाँ कल सोमवार से श्री मद्भागवत कथा शुरू होगी जो 14 अप्रैल तक चलेगी। कथा का समय 12.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा। यहां माँ भद्रकाली, हनुमानजी महाराज व शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्री आशीर्वाद बालाजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व नौ कुण्डीय महायज्ञ आज से प्रारंभ हो गया है। 14 अप्रैल को रात्रि जागरण का आयोजन है। आयोजकों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे नौ कुंडीय हवन होगा जिसमें कोई भी श्रद्धालु शामिल हो सकता है व यज्ञ में शामिल होना पूर्णतया निःशुल्क होगा। 15 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इसी दिन महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…