समाचार गढ़। कोलायत थाना क्षेत्र इलाके में एक विवाहिता संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकी हुई मिलने की घटना सामने आई है। मृतका के परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है की शराबी पति ने शादी के 10साल बाद मौत के घाट उतार दिया। मामला बीकानेर जिले के कोलायत के झझु का है। जहां एक 33वर्षीया रेखा भार्गव को उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया गया है की फांसी पर लटकाकर मार दिया गया। मृतका के पिता संतोष भार्गव निवासी श्रीडूंगरगढ़ ने कोलायत थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री रेखा की शादी 2014 में झझु निवासी मेघराज पुत्र पुरखाराम भार्गव के साथ हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि रेखा को उसके ससुर पुरखाराम, पति मेघराज, देवर रवि, रामलाल, जेठ सीताराम शुरू से ही मारपीट करते थे और परेशान करती थी। रेखा परिवार की इज्जत के लिए सहन करती रही। तीन बार पीहर पक्ष ने आकर ससुराल वालों को समझाया भी था। परन्तु पति और उसके घर वाले उसके साथ मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे थे और रेखा को पीहर ले गए थे। करीब 15दिन पहले ही रेखा को ससुराल वालों के माफी मांगने पर ससुराल भेजा था। और इन लोगों ने उसे सोमवार रात को मार दिया। सूचना मिलने पर कोलायत थानाधिकारी लखबीरसिंह मौके पर पहुंचे और मामला आत्महत्या का नहीं लग कर संदिग्ध लगने पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पुलिस जाब्ता मौजूद है और एफएसएल टीम भी पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…