अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा और अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान श्रीगंगानगर बीकानेर रोड़ पर बीछवाल के पास बाइक को रोकने का प्रयास किया लेकिन तस्कर ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुरानी लाइन हाउस के पीछे गंगाशहर के रहने वाले शिवरतन पुत्र हनुमानमल कुमावत को साढ़े चार किलो डोडा,418 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बिक्री के करीब 75 हजार रूपए के साथ-साथ बाइक को भी जब्त किया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।
मध्यरात्रि के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, रबी की फसलों को होगा बड़ा फायदा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 27 दिसंबर 2024। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने पहले ही 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक…