भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में नव स्थापित आशीर्वाद बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री जगदीश प्रसाद गुरावा परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा सुनाते हुए युवा संत संतोष सागर ने कहा कि इसमें तनिक भी संशय करने की आवश्यकता नहीं है कि कलिकाल में भगवद् प्राप्ति कठिन है। कलियुग में भगवान थोड़े से प्रयास से मिल जाते हैं। हृदय की अतल गहराइयों से पुकार रहे तो भगवान को आना ही पड़ता है। कितने भक्तों के उदाहरण हमारे सामने रहे हैं। आपने कहा कि इस युग में हम समूचे दिन दुश्चिंताओं में डूबे रहते हैं किन्तु यह चिंता तनिक भी नहीं करते कि जीवन का पल पल व्यर्थ गुजर रहा है।
जिस बात की चिंता करनी चाहिए, वह नहीं करते। दुनिया के सारे कार्य मजबूरी के हैं, पर भगवान को भजने के लिए किसी मजबूरी का इंतजार करेंगे क्या? आज की कथा में भगवान के भक्त ध्रुव, प्रहलाद, गजेन्द्र, अजामिल आदि कथा सुनाई गई। भागवत के दसवें स्कंध में भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य की कथा सुनाई गई।
कृष्ण जन्मोत्सव को यहां भरपूर राग रंग के साथ मनाया गया। कथा के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, महावीर अड़ावलिया, श्याम पुरोहित, रजत आसोपा, पत्रकार महावीर सारस्वत का सम्मान किया गया।