समाचार गढ़, 5 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आडसर बास स्थित श्री सैनजी मंदिर में आज रविवार को सैनजी महाराज की 724वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर प्रांगण में पुजारी सीताराम सारस्वत ने सुबह सैनजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया व विधि विधान से हवन पूजन संपन्न करवाया। सुबह 11 बजे सैनजी महाराज के जयकारे के साथ केक काटा गया। इस अवसर पर समाज के बुजुर्ग, युवा, बच्चे व महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। सैलून यूनियन के युवाओं ने व्यवस्थाओं को संभाला। अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने सभी को सेन जयंती की शुभकामनाएं दी और समाज को एकजुटता के साथ विकास करने की बात कही। इस अवसर पर सैलून यूनियन अध्यक्ष शिव गहलोत, कांग्रेस नेता विमल भाटी, प्रशांत जाड़ीवाल, गिरधारी धांधल, बंशीलाल टोकसिया, सत्यनारायण पड़िहार, तोलाराम मारू, हड़मान टोकसिया, बजरंगलाल जाखड़, रामकिशन फुलभाटी, एडवोकेट ललित मारू, एडवोकेट पूनमचंद, राजूराम गहलोत, पूनमचंद ठेकेदार, किशनलाल फुलभाटी, किशनलाल पवांर, गौरीशंकर टोकसिया, महेंद्र पंवार, कालूराम भूराभाटी, शिवरतन गोला, नंदलाल सिंहराज भाटी, फुसाराम गौड़, नंदकिशोर फुलभाटी, कन्हैयालाल धांधल, नैमीचंद गहलोत, मनोज पंवार, पवन पड़िहार, कन्हैयालाल गहलोत, किशोर पड़िहार, जगदीश धांधल, प्रकाश गहलोत, महेंद्र गोला, गोपाल फुलभाटी, जगदीश गोला, राकेश गहलोत सहित अनेक समाज के लोग मौजूद रहे।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…