
समाचार गढ़, 5 मई, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि के समय घर में बच्चों के साथ सो रही एक विवाहिता के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है। पीड़िता द्वारा पति के साथ थाने पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है की 21 अप्रैल की रात्रि को व अपने बच्चों के साथ घर की छत पर सो रही थी और पति बाहर गया हुआ था। रात्रि के समय अकेला देखकर रिश्ते में जेठ लगने वाले व्यक्ति द्वारा उसको चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट चुकी हैं।