समाचार गढ़, 8 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर के 143 वें स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर मंगलवार रात श्रीडूंगरगढ़ स्थापना समारोह समिति की एक अहम बैठक मुख्य बाजार में आयोजित की गई।
बैठक में समिति सदस्यों ने गहन विचार विमर्श कर 25 मई को शहर के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य बाजार में गौरव पथ रोड़ पर विशाल समारोह आयोजन का निर्णय लिया।बैठक में समिति के सदस्यों को अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस दरम्यान ओमप्रकाश गांधी,विमल भाटी,रणजीत पारीक,मनोज डागा, संतोष बोहरा,मूलचन्द स्वामी,रामप्रताप सारस्वत, शेरसिंह, गोविंद सारस्वत, दीनदयाल माली एवं दीपक पांडिया उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि श्रीडूंगरगढ़ की स्थापना संवत 1939 ,जेठ बदी 3 को हुई। इस वर्ष श्रीडूंगरगढ़ का स्थापना दिवस 26 मई 2024, रविवार के दिन है।चूंकि श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस के इस समारोह का आयोजन भामाशाहों के आर्थिक सौजन्य किया जायेगा इसलिए क्षेत्र के हर नागरिक किसी भी रूप में समिति से सम्पर्क कर अपनी सहभागिता निभा सकेगा।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…