अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया परिंडा अभियान
समाचार गढ़, 8 मई, श्रीडूंगरगढ़। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा बाबा रामदेव मंदिर में परिंडे लगाकर परिंडा अभियान की शुरुआत की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिला समिति सदस्य पुनीत शर्मा का प्रवास रहा। उन्होंने बताया प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गर्मियों में परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था की जाती है इसी क्रम में श्री डूंगरगढ़ में परिंडे लगाये गये है। नगर मंत्री नवरत्न सिंह ने बताया की बैठक में 101 परिंडे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। बैठक में नगर मंत्री नवरत्न सिंह, विजय सिंह, रवि बारूपाल, सुरेश, सुनील सिंह आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।