समाचार गढ़, 18 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में गर्मी के कारण आमजन का हाल बेहाल है। वहीं पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं होने से आमजन पर इसकी दोहरी मार पड़ रही है। ऐसे में कस्बे के वार्ड 13 के लोग आज आक्रोशित नजर आये और पेयजल की समस्या समाधान को लेकर घूमचक्कर रोड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और तुरन्त पेयजल सप्लाई शुरू करने की मांग करने लगे। विभाग के सीटी जेईएन बजरंग पड़िहार ने विभाग की विवश्ता के बारे में बताते हुए कहा कि तीन मोटर जल जाने से पेयजल सप्लाई में बाधा उत्पन्न हुई है। वहीं बिजली कटौती के चलते भी समस्या आ रही है। गर्मी के चलते फिलहाल एक दिन छोड़कर सप्लाई की जायेगी। वहीं बिजली आपूर्ति के लिए भी बिजली विभाग को सूचना दी गई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाईश करती दिखी। प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद ताहिर, इलमुद्दीन, परवेज, राजू, चमन अली, आवेश, साकिर, इमरान, शाहरूख खान, इरफान, सोहेल सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
राज्यपाल के बीकानेर दौरे की तैयारियां तेज, कलेक्टर-एसपी ने लिया रूट का जायजा
समाचार गढ़ बीकानेर, 25 नवम्बर 2024। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बीकानेर आएंगे।राज्यपाल श्री बागड़े मंगलवार सायं 4:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 4:35 बजे…