समाचार गढ़, 11 जून, श्रीडूंगरगढ़। कल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों के विभागो का वितरण कर दिया। नरेन्द्र मोदी ने फिर एक बार बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री का ज़िम्मा सौपा। आज अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री का पद ग्रहण किया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत दिल्ली पहुंचकर अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री पद ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। और विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि अर्जुन राम मेघवाल के पुनः कानून मंत्री बनना बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय हैं। अजमेर से चुनकर आए सांसद भारीरथ चौधरी को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय (राज्य मंत्री) का जिम्मा सौंपा गया। विधायक सारस्वत ने भागीरथ चौधरी से मिलकर सुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों मंत्रियों से क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। राजस्थान से चार मंत्री बनाने पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवँ शीर्ष नेतृत्व के आभार व्यक्त किया।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…