समाचार गढ़, 15 जून, श्रीडूंगरगढ़। गर्मी के प्रचंड तांडव के बाद अब बारी प्री-मानसून की है। जहां राजस्थान को प्री-मानसून की बारिश भिगोने लगी है। प्रदेश के 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक कई जिले में आंधी-बारिश होगी।
आज बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालोर और पाली जिले में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी किया गया है।
इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। राजस्थान में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी है. 18 जून के बाद इन गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।