समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जलदाय विभाग में एक और AEN की पोस्ट बढ़ाने एवं XEN कार्यालय स्थापित करने की मांग पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है। नाई ने पत्र में बताया कि पिछले कुछ समय से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पानी समस्या बढ़ती जा रही है और आम जन कि कोई सुध लेने वाला भी नहीं है। यह क्षेत्र जनसंख्या व गांवों की संख्या में भी बहुत बड़ा है। जिसके कारण जलदाय विभाग में अधिकारी कम होने से गांव व शहर के लोगों को पानी आपूर्ति समस्याओं के समाधान में समय लगता है। नाई ने आमजन की पानी की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निराकरण व गांव व शहर के लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए AEN की पोस्ट बढ़ाने एवं Exn कार्यालय स्थापित करने की मांग की है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…