समाचार गढ़, 20 जून, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत सेरूणा मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार द्वारा बन्द किए गए सहायक अभियंता कार्यालय को पुनः सेरूणा में खोलने की मांग आज ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के सामने रखी। इस कार्यालय के खुलने से आस पास के सभी गांवों पूनरासर, बिजासर, राजपुरा, नारसीसर, सेरूणा, दुलचासर, टेऊ, सूडसर, सावन्तसर आदि गाँवो के लोगो को ट्रांसफर जलने पर आर्थिक, मानसिक नुकसान न हो जिससे इसका लाभ मिल सके यह मांग रखी गई साथ ही गाँवो में हो रही अघोषित कटोती रोकने, पूरा वोल्टेज देने, कृषि कुओ पर निर्बाध 8 घण्टे लाईट देने, व जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घण्टे में बदलने, तथा सेरुणा में 220 kv जीएसएस को शीघ्र से शीघ्र शुरू करने की मांग रणवीरसिंह एडवोकेट ने रखी।










