समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 30 जुलाई 2024। राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री अनिल शर्मा ने खादी ग्रामोद्योग विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ में नवीन प्रारम्भ कार्य तेल घाणा एवं अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि खादी जगत के द्वारा आमजन को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता मापदंडों के कारण खादी की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप है।
खादी समिति के मंत्री ओ. पी. शर्मा ने खादी ग्रामोद्योग विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने वर्तमान में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तेल घाणी प्रारम्भ की है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा एवं जनता को उच्च गुणवत्ता का शुद्ध तेल उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, सुशील सेरडिया, श्याम सारण एवं संस्था के कर्मचारी भागसिंह, मंगलचन्द गोरा उपस्थित रहे।