समाचार गढ़ 30 जुलाई 2024। मोमासर बास में जोशी हॉस्पिटल के पास आज शाम को सफाई अभियान के दौरान एएसआई और मोहल्लेवासियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सफाई कर्मी जब जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कचरा उठाने पहुंचे, तो लंबे समय से गली के हालात से परेशान स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। एक तरफ कचरा नहीं उठाने की बात को लेकर एएसआई और मोहल्लेवासियों में तीखी बहस हो गई। पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा मौके पर पहुंचे, लेकिन हालात को देखते हुए तुरंत वहां से रवाना हो गए, और सफाई कर्मी भी जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर मौके से वापस चले गए। प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख ने पालिका की इस हरकत की आलोचना की और विरोध दर्ज किया।
इस घटना के पीछे की मुख्य समस्या गली में पानी निकासी के लिए बनाए गए बड़े गड्ढे और अव्यवस्थित कचरा प्रबंधन है, जिससे स्थानीय निवासियों को लगातार परेशानी हो रही है और गली में आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।