समाचार गढ़, 13 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। आज मंगलवार शाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुलीचंद मीणा श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे और उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत, ADM दुलीचंद मीणा, एसडीएम उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, ईओ अविनाश शर्मा, अस्पताल प्रभारी एस. के. बिहानी, महेश राजोतिया, भवानी तावनिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, रमेश मूंधड़ा, मूलचंद इन्दोरिया सहित अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
ADM मीणा ने बीसीएमओ को निर्देश दिया कि उपखंड क्षेत्र के जर्जर भवनों की मरम्मत की जाए और रात्रि काल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के नाम व नंबर हर रोज दीवार पर चस्पा किए जाएं। मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग करने के आदेश ईओ अविनाश शर्मा को दिए गए। अस्पताल में सुचारू रूप से काम होने के लिए कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के आदेश भी दिए गए। ट्रॉमा सेंटर में हो रही लेट लतीफी को लेकर भी चर्चा की गई और अस्पताल में आ रही शिकायतों के लिए ADM मीणा ने अस्पताल प्रभारी को लताड़ लगाई। इस दौरान ADM ने अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।