समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 16 अगस्त 2024। विद्यास्थली कॉन्वेंट स्कूल कालुबास में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। अंजली और जयश्री की प्रस्तुतियों ने चार चांद लगा दिए खुशी, नितिशा, गौरी, वृंदा, मनीषा, खुशबू, आदिशा, सुजल, अभिमन्यु, मोहित, दिनेश, शाहबाज, और अनमोल ने भी रंग भर दिया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम सहारण, विमल जी, और सरस्वती जी थे। सभी ने प्रस्तुतियों का लुफ्त उठाया और तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन प्रिंसिपल रेणु कठोतिया व्यास ने किया और अध्यापकों का आभार जताया। अंत में पेरेंट्स ने विचार व्यक्त किए, बच्चों को बधाई दी और विद्यालय का आभार जताया। लड्डू वितरण और “सारे जहां से अच्छा” गाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…