समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। धनावंशी स्वामी महासभा ने वर्चुअल मीटिंग कर निर्णय लिया है कि भक्त धनाजी महाराज के जन्म स्थल धुआं कलां(टौंक जिला) में नव निर्मित सत्संग भवन के उद्घाटन अवसर पर समूचे राजस्थान से धनावंशी वैरागी बसों तथा अन्य छोटे साधनों के द्वारा पहुंचेंगे। महासभा के अध्यक्ष सुभाषचंद्र जाखड़ ने बताया कि 17 मई को धनाजी महाराज के पुण्य स्थल पर रात्रि में विराट भक्ति जागरण रखा गया है, तथा 18 मई को प्रातः 7 बजे वैदिक रीति से यज्ञ सम्पन्न होगा तथा प्रातः 10 बजे भवन निर्माण के सौजन्यकर्ताओं तथा महंत समुदाय का अभिनंदन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजस्थान के जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में धनावंशी स्वामी निवास करते हैं, वहां से बसों के संसाधन उपलब्ध रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भक्त धनाजी महाराज धनावंशी स्वामी समाज के पंथ प्रवर्तक हैं, उन्होंने संवत 1532 में धनावंशी वैरागी सम्प्रदाय की स्थापना की थी। हाल ही में साहित्यकार डाॅ चेतन स्वामी ने ‘भक्त श्री धनाजी एवं धनावंश’ पर एक ग्रंथ का प्रकाशन किया है। महासभा के सचिव राधेश्याम गोदारा ने बताया कि संभावित बड़ी संख्या में धुआं कलां पहुंचने वाले धनावंशी जनों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था महासभा की ओर से रहेगी। व्यापक तौर पर समूचे राजस्थान के धनावंशी स्वामियों को दो दिवसीय आयोजन का न्यौता पहुंचाया गया है। इस अवसर पर वहां समाज की एक बैठक भी रखी जाएगी, जिसमें समाजोपयोगी अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…