समाचार गढ़ 29 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से पारिवारिक संबंधों में दरार आ रही है। एक ही परिवार के सदस्य अब एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस और कोर्ट कचहरी तक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में गांव बापेऊ निवासी 22 वर्षीय कुशलनाथ ने अपने बड़े भाई ओमनाथ के खिलाफ शेरूणा थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।कुशलनाथ ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई एक ही घर में रहते हैं। मंगलवार की शाम 7 बजे जब वह घर पर बैठा था, तो उसका भाई लाठी लेकर आया और उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी ने उसकी मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर बाइक भी ले भागा।परिवादी ने यह भी बताया कि उसका भाई पिछले 2 साल से लगातार गुंडागर्दी कर रहा है और शराब के नशे में मां के साथ भी मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंप दी है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…