मंकीपॉक्स की जांच में मिलेगी तेजी, 40 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
समाचार गढ़ 29 अगस्त 2024 श्रीडूंगरगढ़ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मंकीपॉक्स तेजी से फैल रहा है, और इसे एक गंभीर रोग के रूप में देखा जा रहा है। भारत ने इस खतरनाक वायरस के प्रति अपनी सतर्कता को और बढ़ा दिया है। मंकीपॉक्स की पहचान में देरी के कारण मरीज की स्थिति काफी विकट हो सकती है, लेकिन अब भारत में इस समस्या का समाधान मिल गया है।
भारत में मंकीपॉक्स के टेस्ट के लिए पहली स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट विकसित की गई है, जिसे बनाने वाली सीमेंस हेल्थनियर्स कम्पनी का दावा है कि यह किट मात्र 40 मिनट में रोग की पहचान कर लेगी। इस किट के जरिए मरीज की जल्द पहचान कर इलाज की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकेंगे।
यह किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिससे मंकीपॉक्स के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक नई गति आएगी।