समाचार गढ़ 12 सितम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा की बुधवार शाम पांच बजे ठप हुई विद्युत आपूर्ति गुरुवार सुबह 16 घंटे बाद नौ बजे बहाल हो सकी ।जिसके चलते रातभर ग्रामीण उमस से हाल बेहाल परेशान नजर आए।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम को बरसात के साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी जो गुरुवार सुबह नौ बजे बहाल हो सकी।पूरी रात ग्रामीण उमस एवं मच्छरों से परेशान होते रहे।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की लाइन के नीचे जगह जगह कीकर के पेड़ होने के कारण आए दिन लाइन में फाल्ट आ रहा है विभाग द्वारा कोई ध्यान नही देना विभाग की उदासीनता को उजागर कर रहा ।आखिरकार विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।समाचार गढ़ ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए रात को ही खबर का प्रकाशन कर विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित कर दिया था
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…