समाचार गढ़, 12 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। गांव लाछड़सर में एक विवाहिता को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। गांव आड़सर निवासी मालाराम जाट की पुत्री किरण देवी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह हरिशंकर पुत्र श्रवणकुमार जाट निवासी लाछड़सर के साथ 20 अप्रैल 2018 को हुआ था। विवाह के समय उसके पिता ने घरेलू सामान सहित दान-दहेज भी दिया था। लेकिन विवाह के बाद से ही पति हरिशंकर, ससुर श्रवणकुमार, देवर सांवरमल, सास सुंदरदेवी और काका ससुर गणपतराम जाट ने कम दहेज के ताने देते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उससे मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की नकद मांग की थी, जो पूरा न होने पर उसे ताने दिए जाते थे। इसके साथ ही, उसके पति ने अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखकर उसे मानसिक रूप से परेशान किया। पीड़िता का कहना है कि उसका पति ट्रक और कार की ड्राइविंग करता है और उसे ‘काली और कुरूप’ कहकर अपमानित करता था। इन सब यातनाओं के बाद आखिरकार ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई इंद्रलाल को सौंपी गई है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…