समाचार गढ़ 12 सितम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा की बुधवार शाम पांच बजे ठप हुई विद्युत आपूर्ति गुरुवार सुबह 16 घंटे बाद नौ बजे बहाल हो सकी ।जिसके चलते रातभर ग्रामीण उमस से हाल बेहाल परेशान नजर आए।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम को बरसात के साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी जो गुरुवार सुबह नौ बजे बहाल हो सकी।पूरी रात ग्रामीण उमस एवं मच्छरों से परेशान होते रहे।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की लाइन के नीचे जगह जगह कीकर के पेड़ होने के कारण आए दिन लाइन में फाल्ट आ रहा है विभाग द्वारा कोई ध्यान नही देना विभाग की उदासीनता को उजागर कर रहा ।आखिरकार विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।समाचार गढ़ ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए रात को ही खबर का प्रकाशन कर विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित कर दिया था
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…