समाचार गढ़। स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर बीकानेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी शैलेश भदानी ने बताया कि ज्ञापन में गत शिक्षा सत्रों में आरटीई का बकाया भुगतान करने की मांग की गई।
शिक्षा सत्र 2021-22 का बकाया भुगतान करने, शिक्षा सत्र 2020- 21 में प्रदेश के 10465 स्कूलों में ऑफलाइन विधि से पढ़ाई गए विद्यालय का बकाया भुगतान करने, रेड लाइन के नाम पर रोका गया बकाया भुगतान करने, 30 नवंबर 2019, 31 दिसंबर 2020 व 31 मार्च 2021 का बैरियर लगाकर रोका गया करने, पिछले शत्रो का सभी प्रकार का बकाया भुगतान करने, विभाग द्वारा प्रवेश के समय जारी टाइम फ्रेम में पेमेंट का भी विवरण अंकित करने, जिन विद्यालयों का भौतिक सत्यापन हो चुका है। लेकिन भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड होने से वंचित रह गई है उन विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने व जिन विद्यालयों का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है उनका भौतिक सत्यापन कराने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश बिश्नोई, महेश गुप्ता, बजरंग लाल भाटी, भूपेंद्र सिंह, सहीराम कस्वां, नत्थू राम ज्याणी, प्रेम गहलोत, गणेश कच्छावा, अमित शर्मा आदि शामिल रहे।
सर्दियों में सेहत का राज: गर्म पानी और शहद के 5 चमत्कारी फायदे
समाचार गढ़ डेस्क, 22 नवम्बर 2024। सर्दियों के आते ही ठंड के साथ कई स्वास्थ्य चुनौतियाँ भी सामने आने लगती हैं। इम्युनिटी कमजोर होने पर सर्दी-जुकाम, गले की खराश और…