समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के लखासर में जहां एक ओर अवैध संबंध में चाची ओर जेठूता की मौत के मामले का खुलासा हुआ। वहीं दूसरी ओर अब लखासर की एक महिला संदिग्ध स्थिति में मिली है। यह महिला सेसोमू स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिली है। इसके जहर का सेवन किया हुआ पाया गया है और एक जहर की बोतल इसके पास पड़ी मिली। सूचना के बाद आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे और महिला को श्रीडूंगरगढ़ CHC लेकर आये। यहां डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को देखते हुए बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया है। इस महिला के पास फोन भी मिला जिसके बाद पुलिस की छानबीन में महिला की पहचान सुमन बावरी पुत्री रणवीर बावरी के रूप में हुई है। इस महिला ने जहर पिया है या पिलाया गया है यह यहां कैसे पहुंचे इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।
