समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग की संभावना के मद्देनजर आज सोमवार को मौसम शाम होते होते पूरी तरह बदला हुआ नजर आया । सोमवार सुबह ही तेज हवा चलने शुरू हो गई जो शाम होते होते तेजी से चलने लगी और देखते ही देखते आसमान में उमड़ घुमड़ कर बादलों का आना शुरू हो गया तथा आसमान में बिजली चमकनी शुरू हो गई। शाम को सात बजे तेज आंधी आनी शुरू हो गई । कुछ देर तेज आंधी चलने के बाद तूफानी बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे तक लगातार जारी रहा । इस बारिश के दौरान रुक-रुक कर चने के आकार के ओले भी गिरे । तेज आंधी के चलते खेतों में खुले में पड़ा कचरा फुस उड़ गया तो दूसरी तरफ कई पेड़ भी तेज आंधी के चलते धराशाई हो गए ।खेतो की बाड़े भी दूर-दूर तक बिखर गई । तेज आंधी के बाद तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशियां लौटा दी है।क्योंकि पिछले कई दिनों से चल रही आंधी की वजह से किसान मूंगफली का बीजान नहीं कर पा रहे थे सोमवार शाम को आई बारिश के बाद अब किसान जल्द ही मूंगफली का बिजान शुरू कर देंगे । सोमवार शाम को सातलेरा, जैसलसर, बिग्गा, सहित श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।
आंधी से हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त – सोमवार शाम को आए तेज अंधड़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त नजर आया । आंधी से जहां एक तरफ घरों में रेत ही रेत हो गई तो दूसरी तरफ प्रतिष्ठानों में रेत की परत जम गई । तेज आंधी के साथ ही ग्रामीण ओर शहर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जिसके चलते सभी को काफी परेशानी उठानी पड़ी । फिलहाल रात गहरा जाने के कारण अंधड़ से नुकसान की पूरी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है मंगलवार सुबह ही पता चल पाएगा कि कहां कितना नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं अभी अभी तेज धमाके के साथ बिजली गिरी है अब यह बिजली कहां गिरी है इसका पता अभी चलना बाकी है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…