समाचार गढ़, 30 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गठित बीकानेर टीम में क्षेत्र के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक भवानी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता में दुलचासर के दलीप सिंह, अनिल कुमार का चयन 19 वर्षीय टीम के लिए और दुलचासर गोपीकिशन सुथार, देराजसर के गोपाल शर्मा का चयन 17 वर्षीय वर्ग के राज्यस्तरीय रूग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह चारों खिलाड़ी आगामी 4 से 10 अक्टूबर तक कुचेरा मूंडवा में प्रस्तावित राज्यस्तरीय रूग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर टीम की ओर से खेलेंगे। गौरतलब रहे कि दुलचासर गांव में पिछले दिनों हुई जिलास्तरीय रूग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के 19 वर्षीय वर्ग में राउमावि दुलचासर और 17 वर्षीय वर्ग में राउमावि राजासर करणीसर ने खिताब जीता था। चारों खिलाड़ियों के चयन पर ग्रामीणों ने प्रसन्न जताई है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…