समाचार गढ़, 30 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गठित बीकानेर टीम में क्षेत्र के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक भवानी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता में दुलचासर के दलीप सिंह, अनिल कुमार का चयन 19 वर्षीय टीम के लिए और दुलचासर गोपीकिशन सुथार, देराजसर के गोपाल शर्मा का चयन 17 वर्षीय वर्ग के राज्यस्तरीय रूग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह चारों खिलाड़ी आगामी 4 से 10 अक्टूबर तक कुचेरा मूंडवा में प्रस्तावित राज्यस्तरीय रूग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर टीम की ओर से खेलेंगे। गौरतलब रहे कि दुलचासर गांव में पिछले दिनों हुई जिलास्तरीय रूग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के 19 वर्षीय वर्ग में राउमावि दुलचासर और 17 वर्षीय वर्ग में राउमावि राजासर करणीसर ने खिताब जीता था। चारों खिलाड़ियों के चयन पर ग्रामीणों ने प्रसन्न जताई है।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…