समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 4 अक्टूबर 2024.। सातलेरा गांव में गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का रात्रि विशाल जागरण आज होगा ।जागरण में अपनी सुरीली आवाज से भजनों की अमृत बरसात करने वाली भजन गायिका अर्चना देवी एवं रमेश एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।जागरण के अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। जागरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।ग्रामीण राजकुमार जाखड़ ने बताया कि इस वर्ष ही लाखों रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण कार्य करवाया गया था जिसमें मूर्ति स्थापना पूर्व में कर दी गई थी अब गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन रखा गया जो आज शुक्रवार को रात्रि में होगा ।जागरण में जानी मानी भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति देकर रिझाया जायेगा ।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…