समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 4 अक्टूबर 2024.। सातलेरा गांव में गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का रात्रि विशाल जागरण आज होगा ।जागरण में अपनी सुरीली आवाज से भजनों की अमृत बरसात करने वाली भजन गायिका अर्चना देवी एवं रमेश एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।जागरण के अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। जागरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।ग्रामीण राजकुमार जाखड़ ने बताया कि इस वर्ष ही लाखों रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण कार्य करवाया गया था जिसमें मूर्ति स्थापना पूर्व में कर दी गई थी अब गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के रात्रि विशाल जागरण का आयोजन रखा गया जो आज शुक्रवार को रात्रि में होगा ।जागरण में जानी मानी भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुति देकर रिझाया जायेगा ।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…