समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 4 अक्टूबर 2024। गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट श्री डूंगरगढ़ मुख्यालय से 15 किमी दूर बिग्गा एवं सातलेरा से दो किमी दूर रोही स्थित जाखड़ समुदाय के कुल देवता एवं गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम पर असोज माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी को लगने वाला दो दिवसीय विशाल मेला एवं विशाल रात्रि जागरण 14 अक्टूबर वार सोमवार को होगा ।धड़ देवली धाम पर 14 को रात्रि विशाल जागरण होगा तथा 15 को विशाल मेला भरेगा ।दो दिवसीय मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले इस विशाल जागरण में वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी सहित सिंगर संदीप मालिया ,सुखवीर बांगड़वा,बाल कलाकार अशु बांगड़वा, सिंगर संदीप , शायन बांगड़वा द्वारा अपनी सुरीली आवाज से भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।दो दिवसीय मेले को लेकर शौर्यपीठ धड़ देवली धाम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।दो दिवसीय मेले में देश के कोने कोने से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त पैदल एवं वाहनों से पहुंच कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे ।मेले को देखते हुए वीर बिग्गाजी सेवा वाहिनी एवं वीर बिग्गाजी सेवा दल के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं।इसी दिन वीर बिग्गाजी महाराज की शीश देवली धाम रीड़ी में भी रात्रि विशाल जागरण होगा तथा मेला भरेगा।दोनो ही जगह मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।रीड़ी में आयोजित रात्रि विशाल जागरण में गजेंद्र अजमेरा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।वहीं रीड़ी गांव में वीर बिग्गाजी महाराज की शीश देवली धाम पर 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की विशाल घोड़ी का अनावरण किया जाएगा ।इसी दिन हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।यहां नवयुवक मेला कमेटी द्वारा 13 दिवसीय आयोजन संगीतमय रामकथा एवं नानीबाई का मायरा के साथ शुरू हो गया है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…