समाचार गढ़, 9 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। नवरात्र के अवसर पर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में आज बुधवार को नवरात्रा पर हाई स्कूल के पास स्थित स्वर्णकर भवन में शस्त्र पूजन, मलखम्भ के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी के साथ इस पावन अवसर पर माता रानी के समक्ष महा आरती की जाएगी। यह आयोजन विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में किया जा रहा है। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने बताया कि यह आयोजन 9 अक्टूबर 2024, नवरात्रि के षष्ठी (छठ) पर रात 8 बजे से 11 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में महाआरती, शस्त्र पूजन, और मल खम का प्रदर्शन शामिल है। साथ ही, एक भव्य बौधिक व शक्ति प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े युवक-युवतियां हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस अवसर पर प्रस्तुत किए जाएंगे, जो भारतीय संस्कृति और धर्म की समृद्धि को दर्शाएंगे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…