
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के बींझासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं शिवानी गोदारा और लक्ष्मी शर्मा ने आईजीएनपी उमावि बीकानेर में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गाँव का नाम रोशन किया। दल प्रभारी व्याख्याता छैलूदान चारण ने बताया कि विद्यालय पर हुए कला उत्सव में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते थे। इसमें लक्ष्मी पुत्री मुन्नी राम शर्मा ने परम्परागत कहानी वाचन प्रतियोगिता में द्वितीय तथा शिवानी पुत्री भेराराम गोदारा ने मूर्तिकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को रमसा एपीसी कैलाश धवल तथा डाईट उप प्राचार्य शारदा ढाका ने पुरस्कार प्रदान किए। आयोजन के संयोजन रमसा रिसोर्स पर्सन रामदान चारण थे।